Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

रुपया सात पैसे टूटा

- Sponsored -

मुंबइर् : कच्चे तेल में तेजी से अंतरबैंंिकग मुद्रा बाजार में आज रुपया सात पैसे टूट गया और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 74.62 रुपये का मिला।
भारतीय मुद्रा दो दिन में 31 पैसे टूट चुकी है। मंगलवार को यह 24 पैसे की गिरावट के साथ 74.55 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी।
रुपये पर आज शुरू से ही दबाव रहा। यह पाँच पैसे फिसलकर 74.60 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और दिन भर 74.59 रुपये प्रति डॉलर तथा 74.79 रुपये प्रति डॉलर के दायरे में रहा।
कारोबार की समाप्ति पर रुपया सात पैसे की गिरावट के साथ 74.62 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी से रुपया दबाव में आ गया। लंदन का ब्रेंट क्रूड वायदा आज डेढ़ प्रतिशत चढ़ गया। इससे रुपया कमजोर हुआ। हालाँकि शेयर बाजारों में रही तेजी ने रुपये को ज्यादा नहीं लुढ़कने दिया। र्

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.