Live 7 Bharat
जनता की आवाज

संभल के गुन्नौर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कृतिया में ठेके पर चल रहा मनरेगा

- Sponsored -

गांव के मजदूरों का हक मारकर बाहरी लोंगो से कराया जा रहा है ठेके पर काम।
इतने बडे गांव में मौके पर मौजूद नहीं गांव का एक भी मनरेगा मजदूर जबकि मस्टररोल में प्रतिदिन दर्ज हो रही है गांव के ही दर्जनों लोगों की हाजिरी
गांव में निरंतर काम चलने के बाद भी काम न मिलने के कारण अपनी रोजी-रोटी हेतु बेहद परेशान मनरेगा मजदूर गाँव से बाहर जाने के लिए हैं मजबूर
गजेंद्र सिंह
संभल: जिले के गुन्नौर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कृतिया में मनरेगा का काम खुलेआम ठेके पर करवाया जा रहा है। जबकि गांव के सैकड़ो  जॉबकार्ड धारक मनरेगा मजदूर अपनी रोजी रोटी हेतु बेहद परेशान हैं गांव के तकरीब तीन सौ जॉबकार्ड धारकों से मस्टररोल पर काम न करवाकर ग्राम प्रधान बाहरी लोंगो से ठेके पर काम करवा कर सरकारी धन का बंदरबाट कर रहा है जबकि गांव के ही अनेकों मनरेगा जॉबकार्ड धारकों लगातार इसका विरोध कर रहें हैं लेकिन ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक के कर्मचारी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। जॉबकार्ड धारकों का आरोप है कि ग्राम प्रधान भूपेंद्र अपने सगे संबंधियों, नाते, रिश्तेदार व सहयोगियों का नाम मस्टररोल पर दर्ज कर उनके नाम पर निरंतर पैसा निकाल रहा है मगर गांव एक अत्यन्त गरीब तबका जो अपनी रोजी-रोटी तक को मोहताज है जॉबकार्ड होने के बाद भी उसे काम नहीं मिल पा रहा है। जबकि मनरेगा एक्ट में सीधे तौर पर ठेका प्रथा अपराध माना गया है। सूत्रों के मुताबिक गुन्नौर ब्लॉक में और भी कई ग्राम पंचायत ऐसी है जिनके कामकाज में बिना मनरेगा कार्ड धारक लगाए ही काम कराया जा रहा है और फिर मनचाहे श्रमिकों के नाम पर भुगतान किए जा रहे हैं। मजदूर रामसिंह तो यहां तक कहते हैं कि हम लोग काम करते हैं और हाजिरी किसी और का लगाया जाता है ताकि हम काम पर ही न आये और उसे ठेके में कराकर अधिक मुनाफा कमाया जा सके। जबकि ये शासनादेश के विरूद्ध है ठेके पर ब्लॉक की मिलीभगत से यह सब काम मजदूरों का हक मारकर ऐसे ही ठेके लेने के लिये क्षेत्र में मशहूर गडिया के रोजगार सेवक दिनेश द्वारा गांव से 25 किमी दूर गडिया-फत्तेपुर की लेबर लाकर कराया जा रहा है जबकि गांव के मनरेगा मजदूर मेहनत-मजदूरी के लिये दर-दर भटक रहें है और शिकायतों के बाद भी शासन-प्रशासन आज तक उनकी सुनने तक को तैयार नहीं है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: