Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

रंगदारी के लिए चलायी गोली, तीन गिरफ्तार

- Sponsored -

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक दुकानदार से रंगदारी वसूली के लिए गोलीबारी कर उसकी हत्या की कोशिश के एक मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन ने शनिवार को बताया कि नव प्रभात (35), जुनैद (27) और आसिफ (32) को भजनपुर थाने और स्पेशल स्टाफ के कर्मियों के एक संयुक्त दल ने गिरफ्तार किया है। वे यमुनापार में मौजपुर इलाके विजय विहार के निवासी है। उन्हें एक सूचना के आधार पर शुक्रवार को कदमपुरी पुलिया के पास छापामार कर पकड़ा गया। तलाशी के दौरान जुनैद के पास से एक देशी पिस्तौल और ंिजदा कारतूस बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि जुनैद और नव प्रभात का आपराधिक इतिहास रहा है। प्रभात के 24 अन्य मामलों में शामिल होने की जानकारी मिली है, जबकि जुनैद के एक मामले में शामिल होने का पता चला है।
श्री सेन ने बताया कि विजय पार्क के दुकानदार अलाउद्दीन ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर शिकायत की थी कि कुछ बदमाश रंगदारी वूसली के हत्या की धमकी देते हुए उस पर गोलीबारी की है, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई। बाद में जांच के बाद स्पेशल स्टाफ की मदद से बदमाशों को पकड़ लिया गया।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.