- Sponsored -
बेतिया: बेखौफ लुटेरों नें बैंक आॅफ बड़ौदा से 15 लाख रुपए लूट लिए हैं। घटना शनिवार 11:45 की है । दो बाइक पर सवार छह अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया है। दो अपराधियो के पास पिस्तौल व चार के पास चाकू था । सुरक्षागार्ड को कब्जे में लेकर घटना को अंजाम दिया है। 15 लाख की लूट हुई हैं। पुलिस पहुँच गयी हैं। छानबीन चल रही है।
- Sponsored -
Comments are closed.