- Sponsored -
नयी दिल्ली : सरकार ने वर्ष 2022-23 के बजट में केन-बेतवा नदियों को जोड़ने की परियोजना के लिए 1400 करोड़ रूपये का आवंटन किया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के बजट प्रावधानों की घोषणा करते हुए कहा कि 44,605 करोड़ रूपये की लागत वाली इस परियोजना के लिए इस बार के बजट में 1400 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना से नौ लाख हेक्टेयर कृषि भूमि को जलापूर्ति होगी। साथ ही 62 लाख लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा।
इस परियोजना से 103 मेगावाट पन बिजली तथा 27 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जा सकेगा।
- Sponsored -
Comments are closed.