Live 7 Bharat
जनता की आवाज

रौतिया समाज फुटबॉल फाइनल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

मैच का उद्घाटन में पहुंचे झापा केंद्रीय अध्यक्ष सह पुर्व मंत्री एनोस एक्का

- Sponsored -

IMG 20230925 WA0054

- Sponsored -

कोलेबिरा: प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बरसलोया में तीन दिवसीय रौतिया समाज फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ जहां मुख्य अतिथि रहे झारखंड पार्टी के जिला अध्यक्ष सह पुर्व मंत्री एनोस एक्का,एवं झारखन्ड पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष संदेश एक्का।वहीं झापा के अध्यक्ष सह पुर्व मंत्री एवं झापा के जिला युवा अध्यक्ष संदेश एक्का पहुंचते ही झारखण्डी रूप से सांस्कृतिक गान गाकर एवं फूल माला पहना कर बेच पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। मैच का उद्धघाटन झारखन्ड पार्टी के अध्यक्ष सह पुर्व मंत्री एनोस एक्का ने किया, वहीं सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए सभी को संदेश दिया की सबसे पहले उन्होंने समिति के सदस्य को धन्यवाद दिया और कहा की खेल की सामग्री नही पर भी समिती खेल को आगे बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उन्होंने यह भी कहा की खिलाड़ी खेल को खेल के भावना से खेलें और इस खेल के माध्यम से आपकी भविष्य को उज्जवल हो सकती है इसीलिए खेल को भावना के साथ खेलें आप सभी मिलकर हमारी पार्टी को फूल बहुमत से जिताने की साथ दें हम 2024 में जीत कर पीछे छूटा हुआ काम को कर सकें। और आपको हर छोटे बड़े क्षेत्र में विकास का काम कर सकें। वहीं संदेश एक्का ने कहा की आज के समय में खेल बहुत महत्वपूर्ण हो चुकी है खेल के माध्यम से एक से बढ़कर एक पहचान मिल रही है पढाई के साथ साथ खेल को भी आगे लेकर जाना बहुत जरूरी है संदेश एक्का ने टूर्नामेंट में उपस्थित सभी को जोहर किया और कमिटी को स्वागत किया, और कहा की सभी कोई अच्छा खेले, खेल में अनुशासन बहुत जरूरी है खेल को अनुशासन के साथ खेल को खेलें।_

 

झारखन्ड पार्टी हमेशा खेल को बढ़ावा दिया है और देते रहेगा इस मैदान को आने वाला समय में स्टेज बनाने का काम करेंगे। यह खेल आगामी 23 सितंबर से लेकर 25 सितंबर 2023 तक बरसलोया के लेफवाटांड मैदान में हुआ जहां फाइनल मैच कोनसेर बनाम सोड़ा के बीच खेला गया। जिसमें विजेता की टीम कोनसेर एवं उप विजेता को सोड़ा हुई ,वहीं जगनाथ किसान समूह लोग के खेल संचालन समिति के तत्वाधान में जोड़ा खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें वहीं प्रथम विजेता को बड़ा खस्सी एवं शील्ड द्वितीय विजेता को छोटा खस्सी एवं शील्ड संदेश एक्का के द्वारा देकर प्रोत्साहित किया गया, वहीं मैन ऑफ द मैच, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट स्कोरर भी दिया गया। जगन्नाथ किसान समूह के सदस्य पदमन सिंह, शिवराज सिंह, रोहित सिंह, प्रकाश सिंह, आह्लाद सिंह, कमलदेव सिंह, गोविंद सिंह, कार्तिक सिंह, रवि सिंह,द्वारिका सिंह, दसरू सिंह, अमित सिंह,धन सिंह , उदित सिंह, दिलीप सिंह, प्रमोद सिंह , पुलेंद्र ओहदार,सूरज पंडा, सखिंद्र ओहदार,संदीप सद मुंडा एवं खेल समिती सभी सदस्य की भागीदारी रही।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: