Live 7 Bharat
जनता की आवाज

वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद बोले वसीम अकरम, ‘खेल पर भारी टॉस’

वसीम अकरम ने वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद ICC के फैसलों पर उठाए कई सवाल

- Sponsored -

 

- Sponsored -

वर्ल्ड कप क्रिकेट के सेमीफाइनल तक का रास्ता टीम इंडिया ने जिस तूफानी अंदाज में तय किया था, उसके बाद फाइनल मैच में टीम की जीत को लेकर ज्यादातर क्रिकेट प्रेमी आश्वस्त थे. लगातार दस मैचों में अजेय रहने वाली टीम की ऐसी हार के बारे में तब शायद ही किसी ने सोचा होगा. परन्तु अब ऐसा हो चुका है. टीम इंडिया की हार से दुनिया भर के कई बड़े क्रिकेटर भी थोड़ा हैरान दिखे. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने तो वर्ल्ड कप के फॉर्मेट पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

 

 

वर्ल्ड कप में भारत की हार पर बोले वसीम अकरम, दोनों टीमों को बराबरी का मौका मिलना चाहिए

 

 

toss final

 

मशहूर क्रिकेटर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने आईसीसी के कुछ फैसलों और टूर्नामेंट के फॉरमेट को लेकर अहम सवाल खड़ा किए हैं. वसीम अकरम ने कहा है कि वर्ल्डकप के मौजूदा फॉरमेट में दोनों टीमों के लिए बराबर का मौका नहीं रहता है. स्विंग के सुल्तान के नाम से मशहूर वसीम अकरम ने कहा कि मैच में टॉस हारना भारत की हार का मुख्य कारण बना.

उन्होने फाइनल जैसे मैच में टॉस की इतनी महत्वपूर्ण भूमिका पर भी सवाल उठाए . पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘ बड़े मैचों में टॉस का इतना महत्वपूर्ण हो जाना ठीक नही है. टॉस पर मैच का फैसला नहीं होना चाहिए. दोनों टीमों ने काफी मेहनत से फाइनल के लिए अपनी जगह बनाई थी. दोनों टीमों को बराबर का मौका मिलना चाहिए.’

 

वसीम अकरम ने वर्ल्ड कप के फॉर्मेट पर भी उठाए सवाल

 

india lost world cup

 

वसीम अकरम ने किसी बड़े टूर्नामेंट का फाइनल मैच डे-नाइट की बजाए दिन में कराए जाने की जरूरत बताई. उन्होने कहा, ‘ यह सही है कि डे-नाइट मैच होने से ज्यादा फायदा होता है. स्टेडियम में मैच देखने के लिए ज्यादा लोग पहुंचते हैं औऱ टीवी कास्ट को भी ज्यादा फायदा होता है. शाम को टीवी पर भी ज्यादा लोग मैच देखते हैं. परन्तु इसका असर मैच पर पड़ता है.’

वसीम अकरम ने आगे कहा कि यदि ओस मसला है तो दिना का मैच कराना चाहिए. उन्होने वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का उदाहरण देते हुए कहा, ‘ फाइनल में बाद में खेलने वाली टीम के लिए बैटिंग आसान हो गई. रात में विकेट अच्छा हो गया.’

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने आईसीसी वर्ल्ड कप के फॉर्मेट को लेकर भी अहम सवाल उठाए हैं. उन्होने कहा कि दो टीमें शानदार प्रदर्शन करती है और एक दिन खराब निकला तो बेस्ट टीम बाहर हो जाती है. इसलिए अब समय आ गया है कि सेमीफाइनल की बजाए प्लेऑफ के बारे में सोचना चाहिए.

 

फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया

 

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 240 रन बनाए थे. अपनी पारी के भारतीय बल्लेबाज रनों के लिए जूझते नजर आए. पिच काफी स्लो थी और उसपर रन बनाने में काफी परेशानी हो रही ती. परन्तु जब ऑस्टेलिया की टीम बैटिंग करने उतरी तो ओस के कारण पिच पर बैटिंग आसान हो गई . इसका पायदा ऑस्ट्रेलिया को मिला और शुरू में तीन विकेट गंवाने के बाद भी टीम ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 137 रनों की शानदार पारी खेली.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Leave A Reply
Breaking News: