- Sponsored -
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी से जुड़े मामले में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा बनर्जी गुरुवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में अधिकारियों के सामने पेश हुईं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। रुजीरा सुबह 11 बजे साल्टलेक के सीजीओे काम्पलेक्स में स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पर अपने बच्चे को गोद में लिए पंहुची। कोयला तस्करी को लेकर राज्य भर में धन के लेनदेन के ठिकानों की जांच कर रहे ईडी के अफसरों ने उन्हें पुछताछ के लिए बुलाया था। इसी मामले में रुजीरा से केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने सात घंटे तक उनके दक्षिण कोलकाता स्थित घर पर पूछताछ की थी। उच्चतम न्यायालय का आदेश है कि अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजीरा से कोलकाता में पूछताछ की जानी चाहिए, दिल्ली में नहीं। रुजीरा बनर्जी से पूछताछ करने के लिए दिल्ली से ईडी की एक टीम यहां आयी हुयी है। इस टीम में दो महिला अधिकारी भी शामिल है और पूछताछ के काम में लगी है। इधर यहां प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के आसपास सुरक्षा व्यवस्थ कड़ी कर दी गयी।
- Sponsored -
- Sponsored -