- Sponsored -
डीसी ने दो सदस्य जांच कमिटी का किया गठन, 7 दिनों में मांगी रिपोर्ट
रांची : नामकुम के स्वर्णरेखा नदी और गैरमजरूआ जमीन पर भू-माफिया खुलेआम लूट मचाए हुए हैं. तेतरी टोली में स्वर्णरेखा नदी से सटी सरकारी जमीन पर कब्जा कर जमीन दलाल अवैध रूप से इसकी बिक्री कर औने-पौने दाम पर लोगों को बेच रहे है। इसकी शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन एक्शन में आ गया है। डीसी छवि रंजन ने पूरे मामले की जांच के लिए अपर समाहर्ता राजेश बरवार और उप समाहर्ता भूमि सुधार राजीव सिंह 2 सदस्य कमेटी गठित की है। दोनों पदाधिकारियों से कहा गया है कि ऐसी शिकायत मिली है कि नामुकम में तेतरीटोली में गैरमजरूआ जमीन पर लोग कब्जा कर रहे हैं। अंचल कर्मियों की मिलीभगत से फर्जी कागजात भी तैयार कर लिया गया है। अब भू-माफियाओं द्वारा स्वर्णरेखा नदी और छठ घाटों की जमीन को भी कब्जा करने की रणनीति बनाई जा रही है. ऐसे में पूरे मामले की जांचकर 7 (सात) दिनों के अंदर इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
- Sponsored -
कई सालों से हो रहा है कब्जा
स्वर्णरेखा नदी से सटे तेतरी टोली में गैरमजरूआ जमीन और नदी की जमीन पर बीते कई सालों से भू माफियाओं की नजर है. यहां की कई एकड़ जमीन को अभी तक भूमाफिया बेच भी चुके हैं.इस जमीन पर लोग पक्के मकान बना कर रह भी रहे हैं। इसकी शिकायत पूर्व भी अंचल के अफसरों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि और सीएम से भी की जा चुकी है। प्रशासन की सख्ती बरतते ही कुछ दिन मामला ठंडा पड़ता है इसके बाद फिर से अंचल कर्मियों की मिलीभगत से जमीन बिक्री का खेल शुरू हो जाता है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नदी को बचाने के लिए सरकारी जमीन को चिन्हित कर सरकार उसे अपने कब्जे में ले लें और जो जमीन दलालों ने बेची है, उसके भी कागजात की जांच की जाए। इससे अंचल कर्मियों की मिलीभगत का खुलासा हो जाएगा।
- Sponsored -
Comments are closed.