- Sponsored -
मुंबई: भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडे का नया गाना ‘मटक मटक के’ रिलीज हो गया है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के आॅफिसियल यूट्यूब चैनल से ‘मटक मटक के’ रिलीज किया गया है। यह गाना रिलीज होते ही लोगों की जुबां पर चढ़ गया है।
- Sponsored -
गाना ‘मटक मटक के’ में रितेश पांडे के साथ नीलम गिरी परफॉर्म कर रही है। निर्माता रत्नाकर कुमार निर्मित गाने में रितेश पांडे ,नीलम गिरी के प्रेमी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि नीलम गिरी उनकी प्रेमिका बनी हैं।
नीलम गिरी और रितेश पांडे के गाने में दोनों के डांंसग मूव्स भी कमाल के दिखाई दे रहे हैं। दोनों के बीच की केमेस्ट्री शानदार है। इस गाने को रितेश पांडे के साथ शिल्पी राज ने गाया है। गाने के बोल तरुण पांडेय ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक आशीष वर्मा ने कंपोज किया है।
- Sponsored -
Comments are closed.