Live 7 Bharat
जनता की आवाज

ऋषि सुनक के कोर कमेटी सदस्य है सिन्दरी का प्रजज्वल

- Sponsored -

WhatsApp Image 2022 10 28 at 2.58.58 PM

- Sponsored -

सिंदरी: देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के गाँव जीरादेई से सिन्दरी आए परिवार का नौनिहाल 19 वर्षीय प्रज्जवल पाण्डेय ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के कंसर्वेटिव पार्टी के 30 सदस्यीय निर्वाचन कोर कैंपेन कमेटी का सदस्य था। प्रजज्वल के दादाजी पीडीआइएल कर्मी बागीश दत्त पाण्डेय एफसीआईएल सिन्दरी आवास संख्या आरएमकेफोर 45 में रह रहे हैं। बागीश दत्त पाण्डेय के पिता जनार्दन पाण्डेय वर्ष 1951 में जीरादेई से एफसीआईएल सिन्दरी में काम करने आए थे।
ब्रिटेन की डिफेंस कंपनी में कार्यरत वरीय साफ्टवेयर इंजीनियर सह प्रजज्वल के पिता राजेश पाण्डेय ने मैनचेस्टर से विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बताया कि अगस्त 2022 में ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के बाद प्रजज्वल को मुख्य अभियान टीम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। प्रजज्वल ने ऋषि सुनक के वरीय सलाहकारों के साथ काम किया है। वर्ष 2019 में प्रजज्वल कंसर्वेटिव पार्टी के सदस्य बने थे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुनाव में ऋषि सुनक के कर, आय, शिक्षा, विदेश व रक्षा नीतियों को सशक्त ढंग से प्रस्तुत कर जनता को प्रभावित किया था। प्रजज्वल का जन्म बैंगलोर में हुआ था। प्रजज्वल ने ब्रिटेन के यूथ पार्लियामेंट में वर्ष 2019 में रिकॉर्ड वोट से जीत दर्ज की थी। ब्रिटेन के यूथ पार्लियामेंट में वर्ष 2019 में चेम्सफोर्ड यूथ स्ट्रैटेजी ग्रुप के वाइस चेयरमैन निर्वाचित होने के बाद वर्ष 2020 में एसेक्स क्लाइमेट एक्शन कमीशन का चेयरमैन निर्वाचित हुआ था। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुनाव के पहले कंजरवेटिव पार्टी के कोर कैंपेन कमिटी टीम के लिए प्रज्वल ने ऑनलाइन आवेदन किया था। बहुआयामी प्रतिभा को देखते हुए 30 सदस्यीय टीम में प्रजज्वल को प्राथमिकता दी गई। चुनाव के दौरान प्रज्वल ऋषि सुनक के निर्देश पर कार्य कर रहे थे। पिता ने बताया की प्रज्वल की माँ मनीषा पाण्डेय ब्रिटेन में सरकारी स्कूल की शिक्षिका हैं और प्रज्वल की बहन प्रांजल कैंब्रिज यूनिवर्सिटी एमबीबीएस के थर्ड ईयर में पढ़ाई कर रही है। दादाजी बागीश दत्त पाण्डेय व दादीजी रामसुमेरी देवी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रजज्वल के इस प्रतिभा से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। चाचा अमित पाण्डेय स्वीडन की कंपनी एच एंड एम ग्रुप कंपनी में निदेशक के पद पर कार्यरत है.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: