- Sponsored -
भुरकुंडा: कुरसे पंचायत भवन मे आदिवासी समाज की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पिछले दिनो विश्व आदिवासी दिवस पर हुए बाइक रैली कार्यक्रम की समीक्षा की गई। कार्यक्रम की सफलता के लिये आदिवासी और मुलवासियो को धन्यवाद दिया गया। कहा गया कि बाइक रैली के माध्यम से आदिवासी और मुलवासी समाज को जागरूक और संवैधानिक अधिकारों के प्रति जन चेतना जगाने का काम किया गया है। बैठक में सरकार से जातिगत जनगणना, धर्म कोड की मांग की गई। बैठक मे रामगढ जिला के सभी गांव और पंचायत मे बैठक कर कमेटी का गठन करने की बात कही गई। मौके पर झरी मंडा, संतोष मांझी, रामदास बेदिया, संतोष उरांव, संदीप उरांव, विकास कच्छप, तुलसी बेदिया, संदीप टोप्पो, दीपक मंडा, दीपक उरांव, उमेश मुंडा, मनोज मांझी, रोहित मुंडा, गणेश बेदिया, छोटु बेदिया, हेंमत उरांव, साबु बेदिया, नंदु बेदिया, सुनील उरांव, सुरेश रजवार सहित अन्य लोग मौजुद थें।
- Sponsored -
Comments are closed.