- Sponsored -
शाहिर रजा खान
- Sponsored -
कुडू-लोहरदगा: विश्व हिन्दू परिषद एवं सरना सनातन विकास समिति के संयुक्त प्रयास से लोहरदगा ज़िला के सलगी ग्राम में एक सनातन परिवार सूरज बैठा, जो बहकावे में आकर ईसाई धर्म का रुख कर लिये थे। आज ग्रामीणों के उपस्थिति में घर वापसी किये एवम पुनः अपने सनातन धर्म का वरण किया। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के धर्म प्रसार प्रभारी सतीश पांडेय ने कहा कि बहला फुसलाकर व प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवाना घोर पाप है। आज समस्त विश्व सनातन धर्म की ओर रुख कर रहा है, वैसे में सरना सनातन बन्धुओं को कुछ विदेशी एजेंट गलत तरीके से ब्रेन वाश कर अन्य धर्म की ओर मुख मोड़ने का घृणित कार्य करते हैं, इन्हें पहचाने व इनका बहिष्कार करें। सरना सनातन समाज को संगठित करना व एक साथ मिलकर सुख दुःख में साथ देने हेतु सदैव ततपर रहना है। किसी भी गलत लोगों के बहकावे में नही आना है। घर वापसी कार्यक्रम में विहिप् के अखाड़ा प्रमुख रोहित साहू, सेन्हा प्रखण्ड अध्यक्ष रंजीत कुमार साहू, सदस्य उमेश कुमार सिंह, मनोज महली, मनोहर ठाकुर, प्रमोद साहू, अमित साहू इत्यादि ने सराहनीय भूमिका निभाई।
- Sponsored -
Comments are closed.