- Sponsored -
अवर निरीक्षक और चौकीदार को सेवानिवृति पर दी गयी विदाई
- Sponsored -
कयूम खान
कुडू-लोहरदगा: कुडू थाना में पदस्थापित एसआई दिनेश प्रसाद और चौकीदार बलदेव लोहरा के सेवानिवृत्त होने पर थाना प्रभारी अनिल उरांव की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में एसआई राधा रागिनी, सलन पॉल केरकेटा, अलवीना लकड़ा, राजकुमार बैठा, लक्ष्मण बान सिंह, ऋषिकांत, संजय कुमार, सिधो मुर्मू, रामदेव राय, संजय कुमार सिंह, मुंशी रविना, राजू राम, मालती देवी सहित थाना के अन्य कर्मी और स्थानीय लोग उपस्थित थे। मौके पर केक काटकर और उपहार स्वरुप बैग, सूट पिस, छाता, घड़ी, भगवत गीता पुस्तक और पुष्प माला पहना कर दोनों को भावभीनी विदाई दी गयी। मौके पर थाना प्रभारी अनिल उरांव ने कहा कि सेवानिवृत्ति हमारी ज़िन्दगी का एक हिस्सा है। दिनेश प्रसाद अनुभवी के साथ साथ एक अभिभावक के तरह थे। अपने पूरे कार्यकाल मे काफी सूझबूझ से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए पुलिस सेवा में करीब 40 साल बिताए हैं और आज सेवा निर्वित होकर हम सबों से विदा ले रहे हैं। इनके साथ बिताये पल हम कभी भुला नहीं पाएंगे। हम सबको उनकी कमी खलेगी। वही बालदेव चौकीदार ने भी पूरी लगन से अपने काम को पूरा किया। पुलिस के नौकरी में बिना किसी दाग के सही सलामत नौकरी कर सेवानिवृत होना भी एक उपलब्धि है। सेवानिवृत्त एसआई दिनेश प्रसाद और चौकीदार बालदेव लोहारा ने काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि कुडू थाना प्रभारी हमेशा ही थाना के सभी लोगो के साथ अच्छे व्यवहार करते हुए छोटे – बड़े कर्मियों में कभी कोई भेदभाव नही किया। इनके साथ काम कर विदा होना उनके लिए सौभाग्य की बात है। कुडू में जो प्यार और स्नेह मिला है उसे वह कभी भुला नहीं पाएंगे। इनके अलावा अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों ने दोनों के साथ बिताये कुछ छूए और अनछूए पहलूओं पर प्रकाश डाला। और उनके उज्जवल एवं सुखमय भविष्य की कामना की।
- Sponsored -
Comments are closed.