- Sponsored -
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के मांडवी में एक खुले बोरवेल में मंगलवार शाम को गिरे आठ साल के बच्चे को बचाने के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू अभियान आज अंतिम चरण में पहुंच गया।
- Sponsored -
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बोरवेल के करीब 50 फीट खोदने के बाद कल दोपहर बाद से करीब दस फीट सुरंग खोदने का काम शुरू हुआ था। तन्मय तक पहुंचने के लिए और तीन फीट खुदाई होना बाकी है। मंगलवार शाम से बोर के नज़दीक तन्मय के परिजनों ने अपना डेरा डाला हुआ है। तन्मय की ओर से कोई रिस्पांस नही मिलने से सबकी चिंता बढ़ गयी है।
कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने पत्रकारों को बताया रेस्क्यू टीम तन्मय से करीब तीन फीट दूर है। तन्मय को बोरवेल से बाहर निकालने के बाद मौके पर मौजूद तीन डॉक्टरों की टीम तन्मय की जांच करेगी। इसके बाद ही तय होगा कि तन्मय को सरकारी अस्पताल आठनेर या जिला अस्पताल लेकर जाए। तन्मय को निकालने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू अभियान अंतिम चरण में होने से लोगों की धड़कनें तेज हो गई हैं। हर कोई तन्मय के सकुशल बाहर आने की भगवान से कामना कर रहा है।
- Sponsored -
Comments are closed.