- Sponsored -
आलोक कुमार
सेन्हा-लोहरदगा: धार्मिक अनुष्ठान से धर्म के प्रति सजग एवं ज्ञान अर्जित करने का अवसर मिलता है। उक्त बातें विहिप के धर्म प्रसार प्रमुख सतीश पांडेय ने आयोजित श्रीमद्भागवत कथा एवं एक कुंडीय यज्ञ कार्यक्रम के तीसरे दिन भागवत कथा वर्णन के दौरान कहा गया। जोगना में आयोजित 9 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन शनिवार को श्रोतागण किशोरी वैष्णवी के द्वारा वर्णन कथा का अमल किया सेन्हा प्रखंड अंतर्गत जोगना में 9 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन स्थानीय ग्रामीणों एवं सभी हिन्दू संगठन के सहयोग से आयोजन किया गया यह कार्यक्रम 3 मार्च को कलश यात्रा के साथ आरम्भ किया गया था। जिसका तीसरे दिन शनिवार संध्या 5 बजे से महाभारत काल पर प्रकाश डालते हुए वृदांवन की कथावाचक शू श्री पूज्य किशोरी वैष्णवी के द्वारा भागवत कथा का वर्णन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में पूरे लोहरदगा जिले के भक्त जन एवं इस पावन अवसर में पूज्य किशोरी वैष्णवी की मधुर वचन को सुनने के लिए बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल हो धर्म का भागी बने। वहीं जीप सदस्य रामलखन प्रसाद, विहिप के जिला प्रसार प्रमुख सतीश पांडेय जिला मंत्री रितेश कुमार सहित सभी संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य के अलावे सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय पुलिस मौजूद थे। इस अवसर पर विहिप जिला मंत्री रितेश कुमार ने कहा आयोजन समिति का सराहनीय कार्य है। जो धर्म के प्रति लोगों में अलख जगाने का कार्य किया गया। वहीं जीप सदस्य रामलखन प्रसाद ने कहा भाईचारगी प्रेम एवं एक दूसरे से मिलने का अवसर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से मिलता है। इससे आस्था के प्रति वुश्वास एवं सजग होने की प्रेरण भी मिलती है। मौके पर आयोजन समिति के सियाराम साहू, गोपाल प्रसाद साहू, ज्ञान साहू, किनेश साहू, संरक्षक बिशुनपुर विधानसभा पूर्व विधायक रमेश उराँव, रामलखन प्रसाद, जयनाथ साहू, प्रभा देवी, अनिल जयसवाल, अजित महतो, नवीन साहू, रूपेश यादव, संदीप साहू उर्फ सोनू सुरेन्द्र साहू सहित सरना सनातन युवा वाहिनी के सदस्य मौजूद थे।
- Sponsored -
- Sponsored -
Comments are closed.