Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

01 अक्टूबर को रिलीज होगी प्रदीप पांडेय चिंटू की ‘प्रेमगीत 2’

- Sponsored -

मुंबई : भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी हीरो प्रदीप पांडेय चिंटू और नेपाली स्टार शिल्पा पोखरेल की जोड़ी वाली फिल्म ‘प्रेम गीत 2’ एक अक्टूबर को रिलीज होगी। रत्नाकर कुमार प्रस्तुत पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ‘प्रेमगीत 2’का ट्रेलर हाल ही में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के आॅफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया था। म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने कहा, ‘‘प्रेमगीत 2 एक म्यूजिकल लव स्टोरी है। इसमें आपको प्यार के कई रंग देखने को मिलेंगे। हम प्रेमगीत 2 को 01 अक्टूबर को पूरे भारत मे रिलीज करने जा रहे हैं। अब धीरे धीरे सिनेमाघर खुल रहे हैं। इस फिल्म में बहुत ही जबरदस्त म्यूजिक है,जो दर्शकों को अपनी ओर ंिखचेगा। प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा,‘यह फिल्म पूरी तरह से नयी है, जिसमें रोमांस के साथ साथ एक्शन और इमोशन का शानदार कोबिनेशन है। फिल्म के गाने को कई बेहतरीन लोकेशनों पर शूट किया गया है। मुझे उम्मीद है कि यह Ÿिफल्म दर्शको बेहद पसंद आयेगी। गौरतलब है कि फिल्म प्रेम गीत 2 को सोनू खत्री ने प्रोड्यूस और निर्देशित किया है। Ÿिफल्म के सह निर्माता बिनोद कुमार ठाकुर हैं। लेखक एबी मोहन, संगीतकार ओम झा, गीतकार उमा लाल यादव हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रदीप पांडेय चिन्टू, शिल्पा पोखरेल, अमित शुक्ला, सीपी भट्ट, रोहित ंिसह मटरू, सुधा झा, इंद्रासनी मिश्रा, रंजीत शर्मा, बबलू खान, अजय कुमार आदि है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.