Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

बैंक में खाता खुलवाने के नाम पर स्कूली बच्चों से हो रहा वसूली, अभिभावको में आक्रोश

- Sponsored -

जयजीत सिंह

महेशपुर (पाकुड़): सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार के साथ साथ विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओ का सीधा लाभ स्कुली बच्चों को मुहैया कराने की दिशा में लगातार काम कर रही है तो विभाग के ही शिक्षको की गलत हरकतो के कारण स्कुली बच्चों और उनके अभिभावको को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिन स्कुली बच्चों को सरकार की योजनाओ से संबंधित राशि सीधे उनके बैंक खातो में भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है उन्ही बच्चों से बैंक में खाता खुलवाने के नाम पर तीन तीन सौ रुपए की वसुली विद्यालय के हेडमास्टर के मिलीभगत से वसुले जा रहे है। यह सब हो रहा है महेशपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाबुदाहा में।

जीरो बायलेंस पर बैंक खाता स्कुली बच्चो का खोला जाना है ताकि उन्हे छात्रवृति, कुकींग कोस्ट सहित विभाग की अन्य योजनाओ की राशि सीधे उनके खातो में जा सके और इसी नये सिस्टम का बच्चों को लाभ दिलाने के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाबुदाहा में खुलेआम तीन तीन सौ रुपए हेडमास्टर की मौजूदगी में वसुले जा रहे है। बैंक खाता खोलने के नाम पर की जा रही अवैध वसुली को लेकर स्कुली बच्चों के अभिभावको एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज यादव ने आपत्ति दर्ज करते हुए दोषी हेडमास्टर सहित को-आॅपरेटीव बैंक के रामपुर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अब्बास अली के खिलाफ कार्रवाई करने तथा वसुली गयी राशि को वापस दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है।

- Sponsored -

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाबुदाहा के हेडमास्टर मिलन कुमार मिश्रा के इशारे पर प्रखंड के रामपुर पंचायत में संचालित ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अब्बास अली एवं बेलाल शेख को विद्यालय बुलाया गया और यहां प्रत्येक वैसे बच्चे जिनका बैंक खाता अबतक नही खुला है उनका बैंक खाता खोलने के नाम पर तीन तीन सौ रुपए की वसुली की जा रही है।

- Sponsored -

बैंक खाता खोलने के नाम पर की जा रही वसुली को लेकर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अब्बास अली ने बताया कि सीएसपी को सरकार के स्तर से कोई राशि नही दी जाती है। उन्होने बताया कि विद्यालय आने के दौरान पेट्रोल के लिए खर्च होता है और इसी की भरपाई के लिए पैसे लिये जा रहे है। श्री अली ने बताया कि एक सौ रूपया जिन बच्चों का खाता खुलेगा उनके एकाउंट में जमा होगा और दो सौ रुपए हम आने जाने का खर्च ले रहे है।

उक्त मामले को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक दुगार्नंद झा ने कहा कि सभी बच्चों का जीरो बायलेंस पर बैंक खाता खोलना है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाबुदाहा में बैंक खाता खोलने के नाम पर सीएसपी संचालक द्वारा की जा रही वसुली मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक श्री झा ने कहा कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को जांच के निर्देश दिये गये है और जांचोपरांत दोषियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। बहरहाल बैंक खाता खोलवाने के नाम पर तीन तीन सौ रुपए की हो रही वसुली को लेकर अभिभावको और स्कुली बच्चों में आक्रोश है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.