Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

छत्तीसगढ़ में मिले रिकार्ड 2828 नये कोरोना संक्रमित

- Sponsored -

रायपुर :छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 2828 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,इसके साथ ही तीन संक्रमित मरीज की मौत भी हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 899 नए मरीज मिले हैं,जबकि रायगढ़ में 364,दुर्ग में 293,बिलासपुर में 279,कोरबा में 268,जशपुर में 153,जांजगीर में 142,राजनांदगांव में 60,कोरिया में 58,सरगुजा में 52 एवं सुकमा में 34 नए मरीज मिले हैं।इस दौरान रायपुर में तीन मरीज की मौत हो गई।
राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 9684 हो गई है।इस दौरान 46 मरीजो को अस्पताल एवं होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई।राज्य में इस दौरान 44 हजार 773 सैम्पलों की जांच की गई।राज्य में इसके साथ ही औसत संक्रमण दर 6.32 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.