- Sponsored -
- Sponsored -
राहे-प्रखंड के लोवाहातू पंचायत सचिवालय परिसर में सोमवार को मनरेगा पर हुये सोशल ऑडिट के बाद जनसुनवाई किया गया। ऑडिट में 68 योजनाओं पर त्रुटि पायी गयी थी। जनसुनवाई में 68 योजनाओ पर बहस हुआ। योजनाओं में मजदूरी भुगतान में बिलंब का मामला था। जनसुनवाई में उप प्रमुख राजकिशोर मेहता, मुखिया जगतपाल मुंडा,सोशल ऑडिट टीम के लीडर हरेकृष्ण महतो, रोजगार सेवक विनय महतो, अभियन्ता, पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे।
- Sponsored -
Comments are closed.