- Sponsored -
एके सिने ओल्ड हाइस के बैनर तले बनने वाली नागपुरी फिल्म करण वीर की शूटिंग के लिये शुक्रवार को राहे सुभाष चौक दुर्गा मंदिर परिसर में शुभ मुहूर्त का उद्घाटन किया गया। उद्धाटन के अवसर पर जिप सदस्य रजिया खातून, पंससदस्य सरोज देवी,आजसू प्रखंड अध्यक्ष रंगबहादुर महतो, अमजद अली, समाजसेवी कमलाकांत सिंह, केके चटर्जी, आदि उपस्थित थे। फिल्म के डायरेक्टर आदित्य प्रसाद ने बताया कि राहे आसपास में फिल्म की शूटिंग किया जायेगा। गांव पर आधारित पारिवारिक फिल्म है। जिसमें लोगों को काफी मनोरंजन करेगा। फिल्म के मुख्य किरदार शक्ति कपूर, विवेक नायक, रोहित आरके,चांदनी बड़ाईक, सोनम उजाला होंगे। विवेक नायक,पवन रॉय,ओर ज्योति साहू की मधुर आवाज देंगे। फिल्म का प्रोडक्शन मैनेजर प्रतीक जयसवाल,चीफ एडीटर अनूप टोपनो, सहायक डायरेक्टर मुनमुन बड़ाईक ओर कुणाल भारती होंगे। फिल्म के शुभ मुहूर्त उद्घाटन के अवसर पर काफी संख्या में भीड़ जुटी थी।सभी के द्वारा कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया गया था।
- Sponsored -
Comments are closed.