- Sponsored -
- Sponsored -
राहे:इंडियन परफेक्ट विजन ऑर्गेनाइजेशन राहे द्वारा सुभाष चौक राहे में प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे कोई गांवो के 150 लोगों ने आंखों का जांच कराया। जिसमें 80 लोगों में मोतियाबिन्द के लक्षण मिले।उन सभी लोगों का निशुल्क ऑपरेशन संस्था के द्वारा रांची विजन हाउस में किया जाएगा।शिविर में डॉ आरके ठाकुर (शंकर नेत्रलय चेन्नई) के द्वारा लोगों का जांच किया गया ।शिविर के सफल आयोजन में राहे मुखिया कलावती देवी का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर मे संस्था के अध्यक्ष अनूप कुमार सिंह, सचिव देवेन्द्रनाथ पांडेय, सदस्य प्रमोद लाल, दयामय सिंह,आदि उपस्थित थे।
- Sponsored -
Comments are closed.