Live 7 Bharat
जनता की आवाज

रांची : माइंस में लगे वाहन को टीपीसी के उग्रवादियों ने किया आग के हवाले

- Sponsored -

रांची। कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहट्टू स्थित आईटीबीपी कैंप के पास स्टोन चिप्स माइंस में टीपीसी के उग्रवादियों ने जमकर उत्पात मचाया है। उग्रवादियों ने माइंस में लगे वाहन को आग के हवाले कर दिया। घटना मंगलवार की देर रात की है। उग्रवादियों ने गार्ड की पिटाई की और उसका मोबाइल छीन कर ले गये।

- Sponsored -

बताया जाता है कि उग्रवादियों ने स्टोन माइंस संचालक से लेवी की मांग की थी। लेवी नहीं देने पर धमकी भी दी थी। इसी बीच देर रात करीब 15 की संख्या में आये उग्रवादियों ने गार्ड की कनपट्टी में पिस्तौल सटाकर मालिक का पता पूछा। इसके बाद वहां लगे एक हाईवा को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी बुधवार की सुबह पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है प्रथम दृष्टया मामला लेवी को लेकर अंजाम देने का प्रतीत होता है। घटना को टीपीसी ने अंजाम दिया है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: