- Sponsored -
- Sponsored -
रांची:मोदी सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने से सम्बंधित संसद के दोनों सदन में बिल पास किये जाने पर आम आदमी पार्टी ने देश के किसानों को बधाई दी है । आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक देवनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने अलोकतांत्रिक तरीके से मुट्ठी भर पूँजीपतियों को खुश करने के लिए तीन काले कृषि कानून बनाये थे और तब से ही देश भर के किसान आन्दोलन कर रहे हैं । चौदह महिने तक चले किसान आन्दोलन में अभी तक 700 किसान शहीद हो गए । उन्होंने कहा कि शहीद किसानों की शहादत बेकार नहीं गई , मोदी सरकार को बैकफुट आना पड़ा और आज काले तीनों कृषि कानून वापस लेना पड़ा । अब मोदी सरकार एम. एस. पी. सुनिश्चित करने के लिए कानून लाए और आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को हर संभव मदद करे। श्री सिंह ने कहा कि किसान आन्दोलन को प्रारंभ से ही आम आदमी पार्टी समर्थन करती रही है और किसानों की समस्याएँ जब तक खत्म नही हो जाती आगे भी हमारी पार्टी किसानों का समर्थन करते रहेगी।साथ ही उन्होंने कहा कि काले कृषि कानून से देश के किसानों के साथ -साथ आम जन का भी भला नहीं होने वाला था , इस कानून से सरकारी मंडियाँ खत्म हो जाती, किसानों का खेत पूँजीपतियों के हाथ में चला जाता और खाने पीने के आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी बढ़ जाती । जिसका सीधा असर आम जनता को पड़ता । मोदी सरकार ने यह फैसला यूपी चुनाव में हार के डर से लिया है ।
- Sponsored -
Comments are closed.