Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

रांची: आरपीआई की हुई बैठक

बैठक में पार्टी को मजबूत व विस्तार करने को लेकर चर्चा

- Sponsored -

IMG 20220105 WA0003

करमटोली स्थित आरपीआई (आम्बेकर) प्रदेश कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पार्टी को मजबूत व विस्तार करने को लेकर चर्चा हुई।वहीं राकेश राय के नेतृत्व में कई युवाओं ने आरपीआई का दामन थामा। 

 

- Sponsored -

आपको बता दें राकेश राय को पार्टी का नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलेश ठाकुर ने कहा कि हमारा एक ही उद्देश्य है राज्य में पार्टी को मजबूत व विस्तार करना। उन्होंने कहा कि राज्य के 24 जिलों में जिलाध्यक्ष का चयन हो चुका है।

- Sponsored -

 

 

वहीं नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष राकेश राय ने कहा कि पार्टी की ओर से जो दायित्व हमें मिला है उसे निभाने का भरपूर प्रयास करूंगा। युवाओं को पार्टी से जोड़कर इसका विस्तार करना हमारा उद्देश्य है। पार्टी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर हम कृतसंकल्पित हैं।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.