- Sponsored -
- Sponsored -
Ranchi: नगर निगम सिटीजन फोरम की एक बैठक वार्ड-3 के लोगों के साथ मोहराबादी स्थित मां सोना कालिंदी अपार्टमेंट में फोरम के संयोजक दीपेश निराला की अध्यक्षता में हुई. जिसमें फोरम के सदस्य और अर्बन खेती से जुड़े विशेषज्ञ विनोद कुमार ने उपस्थित लोगों को उनके किचन से निकलने वाले वेस्ट अर्थात फल सब्जी के छिलके, इत्यादि का सदुपयोग कर उसे कंपोस्ट खाद में बदलने की तकनीक बताते हुए इसके फायदे बताये. उन्होंने बताया कि बायोडिग्रेडेबल वेस्ट पदार्थ 6 घंटे में ही डीकंपोज होने लगता है और 12 घंटे में उससे बदबू आना स्टार्ट हो जाता है. जोकि आज नगरीय क्षेत्र में लोगों की एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रहा है. क्योंकि नगर निगम की कचरा उठाने की टीम नियमित रूप से प्रतिदिन कई जगहों पर नहीं पहुंच पाती है. जिस कारण जब यह पदार्थ सड़ने लगता है और इससे दुर्गंध फैलने लगती है. तब स्थिति बद से बदतर हो जाती है. इसी समस्या पर उन्होंने उपकरण के साथ किचन वेस्ट को कंपोस्ट खाद में बदलने की पूरी प्रक्रिया को उपस्थित लोगों को डेमोंसट्रेशन के साथ समझाया. रांची नगर निगम सिटीजन फोरम के संयोजक दीपेश निराला ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग इस सरल पद्धति को अपनाकर अपने किचन वेस्ट से अपने किचन गार्डन और फल-फूल-सब्जी के गमलों के लिए खुद से कंपोस्ट खाद बनाएं और रांची नगर निगम का कुल बजट का अधिकतर भाग जो केवल कचरा निस्तारण में खर्च हो रहा है. उससे नगर निगम को राहत प्रदान करने में सहायक बनें. इस अवसर पर संयोजक दीपेश निराला, रेणुका तिवारी, प्रभात कुमार सहाय, मनोज कुमार सिंह, सुशील क्रांतिकारी, चंद्रशेखर वर्मा, रंजन कुमार, अजय दुबे, संदीप कुमार, अनंत कुमार, शत्रुघन लाल, राकेश रंजन, विश्वनाथ प्रसाद सिन्हा, पंचानंद तिवारी, उज्जवल कुमार महतो, नंदन सेन, सचिन कुमार, अरुण कुमार राज, सुशील भैया, शिवानी लता, रानी तिवारी, आरती तिवारी, कुमारी नमिता, दीपावली देवघरिया, सुमन तिवारी, राजेश कुमार श्रीवास्तव, इत्यादि उपस्थित रहे तथा धन्यवाद ज्ञापन रेणुका तिवारी ने किया.
- Sponsored -
Comments are closed.