Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

रांची: कोरोना का एक और घातक वैरिएंट IHU आया सामने, Omicron से ज्यादा संक्रामक

- Sponsored -

भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इस बीच वैज्ञानिकों ने कोरोना का एक और खतरनाक वैरिएंट खोज निकाला है। ये वैरिएंट अब तक 46 बार अपना रूप बदल जुका है। यही वजह है कि वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ गई है। वे इस ओमिक्रॉन से ज्यादा संक्रामक भी बता रहे हैं।

भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है। खास तौर पर कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) से दुनियाभर में दहशत फैला रखी है। अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस समेत कई देश इन दिनों ओमिक्रॉन के कहर से परेशान हैं। इस बीच एक और वैरिएंट के सामने आने से हड़कंप मच गया है।

कोरोना का ये नया वैरिएंट है IHU (आईएचयू)
फ्रांस के वैज्ञानिकों(French Scientists) ने ओमिक्रॉन (Omicron) के बाद कोरोना के एक और वैरिएंट ( Variant IHU) का पता लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक Variant IHU पूरे 46 (It Carries 46 Mutation) बार रूप बदल चुका है। यही नहीं कोरोना के इस नए वैरिएंट IHU को ओमिक्रॉन से ज्यादा संक्रामक भी बताया जा रहा है।

- Sponsored -

सामने आए 12 मामले
कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच वैज्ञानिकों ने एक और वैरिएंट का पता लगाया है। आईएचयू नाम के इस वैरिएंट की बात करें तो यह मूल कोविड वायरस के मुकाबले ज्यादा टीका प्रतिरोधी और संक्रामक हो सकता है। IHU वैरिएंट की खोज फ्रांस में हुई है। फ्रांस के मारसैल में नए वैरिएंट के 12 मामले सामने आए हैं।

- Sponsored -

अफ्रीकी देश से लौटे लोगों में दिखे लक्षण

कोरोना के नए वैरिएंट के मामले भी उन लोगों में देखने को मिले हैं जो अफ्रीकी देश कैमरून से लौटे थे।ओमिक्रॉन की दहशत के बीच फ्रांस में वैज्ञानिकों को मिले इस नए वैरिएंट से हड़कंप मच गया है। वैज्ञानिकों की खोज में सामने आए B.1.640.2 यानी IHU वैरिएंट के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह टीका लगवा चुके और एक बार संक्रमित हुए लोगों कोभी शिकार बना सकता है शोधकर्ताओं के मुताबिक इस वैरिएंट के 46 म्यूटेशन हो सकते हैं, जो ओमिक्रॉन के मुकाबले कहीं ज्यादा हैं।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.