रांची:आरपीआई के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश राय ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना
मोरहाबादी गोलीकांड के बाद प्रशासन द्वारा दुकानों को बंद करने के निर्देश पर सरकार को घेरा
- Sponsored -
*राँची* :- मोरहाबादी मैदान में अब सब्जी दुकान और ठेले-खोमचे दुकानों को बंद करने के साथ-साथ रैली और विरोध-प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी गई है। इसे लेकर आरपीआई के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश राय ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है।
- Sponsored -
उन्होंने कहा मोरहाबादी में दुकानों को बंद करना यह दर्शाता है कि हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है। एक तो इस सरकार में लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है और ऊपर से सरकार द्वारा ऐसा कृत्य आम लोगों के जनजीवन को प्रभावित करेगा।
वहीं आरपीआई ने रांची एसएसपी सुरेंद्र झा का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण सरकार के जाबाज अफसरों को भी अवहेलना झेलना पड़ता है।
- Sponsored -
Comments are closed.