Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

राज्यसभा ने महेन्द्र प्रसाद और बिरजू महाराज को श्रद्धांजलि दी

- Sponsored -

नयी दिल्ली : राज्यसभा ने आज अपने मौजूदा सदस्य महेन्द्र प्रसाद तथा तथा पांच अन्य दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि दी ।

सदन की कार्यवाही शुरु होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने श्री प्रसाद तथा अन्य लोगों के निधन की जानकारी दी । श्री प्रसाद जनता दल (यू) के बिहार से राज्यसभा के सदस्य थे । उनका लम्बी बीमारी के बाद पिछले दिनों दिल्ली में निधन हो गया था । वह दवा उद्योग से जुड़े हुए थे ।

- Sponsored -

श्री नायडू ने राज्यसभा के पूर्व सदस्य जोयंता राय , देबेन्द्र नाथ बर्मन , एम मोसेज और गणेश्वर कुसुम के निधन की जानकारी दी । सदन ने प्रख्यात कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज को भी श्रद्धांजलि दी ।

बाद में सदस्यों ने मौन खड़े होकर दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि दी ।

- Sponsored -

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.