Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

जल्द लोहरदगा से होकर गुजरेगी राजधानी एक्सप्रेस: डीआरएम 

- Sponsored -

डीआरएम प्रदीप गुप्ता की अगुवाई में रेलवे के आला अधिकारियों ने लोहरदगा रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण 
कयूम खान 
लोहरदगाः दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के डीआरएम प्रदीप गुप्ता की अगुवाई में रेलवे के आला अधिकारियों ने शनिदेव को लोहरदगा रेलवे स्टेशन का दौरा किया। रांची- लोहरदगा-टोरी रेल मार्ग से राजधानी एक्सप्रेस को चलाने के लिए जरूरी सुविधाएं और संसाधनों की मौजूदगी की समीक्षा कीं। रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों के क्वार्टर्स का भी मुआयना किया। डीआरएम ने मीडिया से कहा कि यह निरीक्षण की सामान्य प्रक्रिया है। जो कमियां हैं, उन्हें दूर किया जाएगा।
राजधानी एक्सप्रेस फिलहाल रामगढ़ की ओर से गुजरती है। इस रेलमार्ग से इसका परिचालन होने से डेढ़ से दो  घंटे की बचत होगी। मुख्यालय को इसका प्रस्ताव भेजा जा चुका है। जल्द से जल्द राजधानी एक्सप्रेस का इस रेल मार्ग से परिचालन करने की अनुमति मिलने की उम्मीद है। डीआरएम ने संकेत दिया कि इसके बाद और भी ट्रेनों का परिचालन इस रूट से हो सकता है।
राजधानी और अन्य ट्रेनों का परिचालन इस रूट से होने पर एकमात्र प्लेटफॉर्म सहित कई कमियां और परेशानियां हैं, जिन्हें दूर कर लिया जाएगा। डीआरएम श्री गुप्ता के टीम में सीनियर डीजी कुलदीप कुमार, सीनियर डीईएन कोऑर्डिनेशन अमित कंचन, सीनियर डीसीएम अवनीश, सैक्सन सीसीआई विकास कुमार, सीसीआई रंजीत चौधरी, सीनियर डीओएम आदित्य कुमार, आरपीएफ डीएससी प्रशांत कुमार सहित रेलवे के कई अधिकारी और तकनीकी विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.