Live 7 Bharat
जनता की आवाज

राजस्थान समाचार: प्रियंका गांधी वाड्रा का राजस्थान में आगमन

- Sponsored -

राजस्थान समाचार में बड़ी घटना: कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा राजस्थान में मौजूद हैं। यहां टोंक के निवाई में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और इस मौके पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया। प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी खुद को भूमि पुत्र कहते हैं, लेकिन वे करोड़ों के काफिले में चल रहे हैं।

- Sponsored -

डिग्गी कल्याण जी और धन्ना भगत के साथ भाषण की शुरुआत

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने राजस्थानी में भाषण की शुरुआत करते हुए डिग्गी कल्याण जी और धन्ना भगत के जयकारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। वहीं, सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि लोग सत्ता में आते ही भूल जाते हैं कि उन्हें सत्ता में लाया कौन है।

महंगाई के मुद्दे पर हमला

प्रियंका गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर भी केन्द्र सरकार को घेरा। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि महंगाई से आमजन को निजात दिलाने के लिए राजस्थान सरकार कैंप लगा रही है, जहां महिलाओं को मोबाइल दिया जा रहा है।

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने केन्द्र सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी विदेश जाते हैं और उद्योगपति मित्रों के लिए समझौते करते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की नीतियां अमीरों के लिए हैं, न कि गरीबों के लिए।

अहंकार कम करो, इस देश ने तुम्हें बनाया है- प्रियंका

नयी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन स्थल पर बारिश का कथित तौर पर पानी जमा होने पर प्रियंका गांधी ने कहा कि आज सुबह मैंने देखा कि जी20 शिखर सम्मेलन जब हो रहा था, तो बारिश आई और जहां पर यह सम्मेलन हो रहा है वहां पर सारा पानी फैल गया है। मेरे मन में एक बात आई कि ‘शायद जो हमारे देशवासी डर के मारे कह नहीं पा रहे हैं, भगवान ने कह दिया कि अपना अहंकार कम करो, इस देश ने तुम्हें बनाया है। इस देश ने नेता बनाया है, इस देश को आगे रखो। इस देश की जनता को सर्वोपरी बनाओं।

सरकार को सिर्फ अमीरों की कद्र- प्रियंका

प्रियंका ने कहा कि जब ये अपने धनवान मित्रों को सरकार की सारी कंपनियां सौंप देते हैं तो नुकसान कौन उठाता है। जब ये बड़े-बड़े खर्चे करते हैं तो नुकसान कौन उठाता है। सबसे ज्यादा नुकसान हमारी बहनें उठाती हैं क्योंकि जो पैसे आपकी भलाई के लिये आपके पास आने चाहिए वो नहीं आते। राजस्थान सरकार की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा जिस सरकार की नीयत सही होती है, तो वह इस संपत्ति को आपकी भलाई के लिये खर्च करती है। प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में सिर्फ अमीरों की कद्र है। उन्होंने कहा, भाजपा की नीतियां अमीरों के लिए हैं, गरीबों के लिए नहीं। मोदी विदेश जाते हैं और आकर कहते हैं कि हमारा सम्मान बढ़ गया है। बाद में हमें पता चलता है कि उन्होंने जाकर अपने उद्योगपति मित्रों के लिए सौदे किए और बड़े उद्योगपतियों को वहां से कारोबार मिल रहा है।

प्रियंका गांधी ने की गहलोत सरकार की जमकर तारीफ

प्रियंका गांधी ने इंदिरा ग्रामीण रसोई योजना के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा रसोई योजना हो या चिरंजीवी योजना, ये सभी योजनाएं संभव हैं क्योंकि सरकार का पैसा जनता का है। जिस सरकार की नीयत ठीक होगी, वह आपके फायदे के लिए खर्च करेगी। राजस्थान कांग्रेस की सरकार ऐसी ही सरकार है।Make Money Youtube Thumbnail 77

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: