- Sponsored -
अलवर। राजस्थान में अलवर के बगड़ तिराया थाना पुलिस ने एक युवक की हत्या करने के मामले में तीन भाइयों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
- Sponsored -
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल है। बगड़ तिराया थाना इलाके के बंबोली मोड के पास पांच दिन पहले लोहे के पलटे से हमला कर यादराम मीणा की हत्या कर दी गई और उसके भाई पर हमला किया गया। इस घटना के बाद फरार चल रहे हैं आरोपियों को गुरुवार देर शाम गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में तीन सगे भाई एवं उनका एक साथी शामिल है।
पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी रामलाल निवासी मीणापुरा एवं उसके भाई लालाराम मीणा तथा सुंदर मीणा तथा उसका साथी राजेश प्रजापत निवासी बगड़ तिराया को गिरफ्तार किया गया। हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी सुंदर मीणा दिल्ली पुलिस में हैड कांस्टेबल पद पर कार्यरत है जबकि उसका भाई लालाराम मीणा राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल है।
- Sponsored -
Comments are closed.