Live 7 Bharat
जनता की आवाज

लालजी यादव की मौत पर इंसाफ के लिए राजभवन पहुंची प्रदेश यादव महासभा

- Sponsored -

रांची: नवाबाजार के पूर्व युवा थाना प्रभारी लालजी यादव की मौत पर इंसाफ की लड़ाई जारी है। इस मामले में न्याय के लिए प्रदेश यादव महासभा बेहद सक्रिय है। एक तरह हाइकोर्ट में पीआइएल हो चुका,दूसरी तरफ रविवार को अपने संरक्षक केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में पूर्व मंत्री डॉ नीरा यादव,पूर्व विधायक मनोज यादव तथा प्रदेश यादव महासभा के केंद्रीय महासचिव रामाशीष यादव ने राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की।
प्रदेश यादव महासभा के रामाशीष यादव ने कहा कि लालजी यादव की मौत संदिग्ध है और परिजनों समेत किसी को भी पुलिसिया थ्योरी पर भरोसा नहीं है। इसलिए न्याय का तकाजा है कि इस मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए।
इन नेताओं ने राज्यपाल से कहा कि सीआईडी जांच में भी न्याय मिलने की गुंजाइश नहीं है,इसलिए वह सीबीआई जांच की दिशा में निर्णायक हस्तक्षेप करें।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: