Live 7 Bharat
जनता की आवाज

मध्यप्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश, उमरिया में लगभग छह इंच वर्षा

- Sponsored -

भोपाल:बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान अधिकतर स्थानों पर जमकर बारिश हुयी। इस बीच उमरिया में सर्वाधिक 142Þ 6 मिलीमीटर यानी लगभग छह इंच वर्षा रिकार्ड की गयी।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बनने के चलते एक बार फिर प्रदेश में बारिश का दौर प्रारंभ हो गया है। कल से आज सुबह आठ बजे तक प्रदेश के उमरिया में सर्वाधिक 142Þ 6 मिमी वर्षा रिकार्ड की गयी। वहीं, सीधी में 92 मिमी, गुना में 70Þ 2 मिमी, नरंिसहपुर में 65 मिमी, पर्यटन स्थल पचमढ़ी में 57Þ 4 मिमी, छतरपुर के नौगांव में 53Þ 2 मिमी, रीवा में 51Þ 6 मिमी, सिवनी में 51ÞÞ 4 मिमी, मंडला में 41Þ 4 मिमी वर्षा रिकार्ड की गयी है।
इसके अलावा खजुराहो में 34 मिमी, बालाघाट के मलॉजखंड में 30Þ 8 मिमी, जबलपुर में 30Þ 2 मिमी, बैतूल में 29Þ 2 मिमी, रायसेन में 25 मिमी, भोपाल में 25 मिमी, दमोह में 22 मिमी, सतना में 20 मिमी, ग्वालियर में 19Þ 9 मिमी, इंदौर में 18Þ 8 मिमी के अलावा अन्य स्थानों पर वर्षा हुयी है। भोपाल में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है, जिससे कई जगहों में जलभराव की स्थिति बन गयी है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में बारिश का क्रम अभी दो से तीन दिन का जारी रह सकता है। इस दौरान अनेक स्थानों पर झमाझम बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के दो दर्जन से अधिक स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में कल रात्रि से शुरू हुआ बारिश का क्रम सुबह भी जारी रहा, जिसके चलते अनेक स्थानों पर जलभराव की स्थिति भी निर्मित हो गयी है। राजधानी में बारिश का क्रम अभी थमने के आसार नहीं है, अगले दो से तीन दिनों से इसी तरह झमाझम बारिश होने की संभावना है। बारिश के चलते मौसम में ठंडक घुल गयी है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: