Live 7 Bharat
जनता की आवाज

रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में अम्लान ने उठाया रेल यात्रियों से जुड़ा मामला

- Sponsored -

राम प्रसाद सिन्हा
पाकुड़ । मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (DRUCC)की बैठक हावड़ा रेल डिविजनल कार्यालय में आज हुई।बैठक की अध्यक्षता डीआरएम हावड़ा मनीष जैन ने किया। बैठक में राजमहल लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि अम्लान कुसुम सिन्हा ने पाकूड के रेल यात्रियों से जड़ी समस्याओं को डीआरएम के समक्ष रखते हुए  निदान निकालने की मांग की  ।बैठक में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक,वरिष्ठ मण्डलसंचालन प्रबंधक,मंडलीय अभियन्ता समन्वय, सहित हावड़ा डिवीजन से जुड़े रेल के कई अधिकारी मौजूद रहे।इस बैठक में हावड़ा रेल मंडल अंतर्गत रेलवे से संबंधित विभिन्न समस्याओं की और ध्यान आकृष्ट कराया गया।

- Sponsored -

IMG 20220720 WA0097
इस बैठक में सांसद प्रतिनिधि अम्लान कुसुम सिन्हा ने राजमहल संसदीय क्षेत्र के नगरनवी से गुमानी के बीच विभिन्न स्टेशन में यात्री सुविधाओं का  विस्तार ,पाकुड़ स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की के मामले को प्रमुखता से डीआरएम के सामने रखते हुए  कहा कि कई रेल गाड़ियां  पाकूड रेलवे स्टेशन  होकर गुजरती है, परंतु  इनका ठहराव स्टेशन पर  नही होने से यहां के लोगों को दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर भारत जाने के लिए काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग से गुजरने वाली 12515/12516 गोहाटी त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस, 12509/12510  गोहाटी बंगलुरू एक्सप्रेस, 12041/12042 न्यू जलपाईगुड़ी हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेन के ठहराव की मांग सासद प्रतिनिधि अम्लान कुसुम सिन्हा उर्फ बुल्टी ने डीआरएम से की है उन्होंने बताया की  हावड़ा रेल मंडल में हावड़ा स्टेशन के बाद सबसे अधिक राजस्व पाकुड़ स्टेशन से माल ढुलाई के रूप में मिलता है बावजूद जो सुविधाएं पाकुड को मिलनी चाहिए वह रेलवे प्रशासन मुहैया नही करा रहा । श्री सिन्हा ने मंडल रेल प्रबंधक हावड़ा से पाकुड़ स्टेशन पर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए तत्काल स्वचालित सीढ़ी  लगाने की मांग कीभी मांग की है।सासद प्रतिनिधि श्री सिन्हा ने दूरभाष पर बताया की डीआरएम ने सभी विषयों को गंभीरता से सुनते हुए पाकूड की रेल यात्रियों की समस्याओं के निदान का भरोसा दिया है।अम्लान ने बताया कि  स्वचालित सीढी निर्माण  की स्वीकृति डिविजनल रेल मैनेजर हावड़ा ने तत्काल दी है।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: