Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

बुलीबाई एप को लेकर राहुल का भाजपा पर हमला

- Sponsored -

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने धर्म विशेष की महिलाओं को निशाना बनाकर अभद्र टिप्पणियों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे बुलीबाई एप को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि पूरा देश यह देखकर हैरान है कि कम उम्र के जिन युवकों को इस एप के कारण पकड़ा गया है उनमें नफरत कहां से आई है।
कांग्रेस नेता ने खुद इसका जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी खुद नफरत फैलाने वाली फैक्टरी तैयार कर उसमें युवाओं का इस्तेमाल कर रही है और उसका टेक फॉग एप भी इनमें से एक है।
श्री गांधी ने ट्वीट किया,‘‘बुलीबाई एप मामले में अभियुक्तों की कम उम्र देखकर पूरा देश पूछ रहा था कि इतनी नफÞरत आती कहाँ से है। दरअसल भाजपा ने नफÞरत की कई फÞैक्टरी लगा रखी हैं। टेक फॉग उनमें से एक है।’’ इसके साथ ही उन्होंने वह खबर भी पोस्ट की है जिसमे कहा गया है कि टेक फॉग भाजपा का मददगार एप है जिसने साइबर मंच को नफÞरत फैलाने तथा छेड़छाड़ की ताकÞत दी है। इस एप के जरिए गहरे उपयोगकर्ताओं को दक्षिणपंथी विचारधारा के प्रोपेगंडा से जोड़ा जाता है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.