Live 7 Bharat
जनता की आवाज

महंगाई, बेरोजगारी को लेकर राहुल-प्रियंका का मोदी पर हमला

- Sponsored -

नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए आज कहा कि उन्हें महंगाई तथा बेरोजगारी नहीं दिखती है और वह लोगों को भटका रहे हैं।उन्होंने कहा कि श्री मोदी को देश की जनता को भटकाना बंदना, अंधविश्वास फैलाकर लोकहित के विरुद्ध किए अपने काम छिपाने का प्रयास करने की बजाय जनता को जवाब देना चाहिए।श्री गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री को महंगाई नहीं दिखती। बेरोजÞगारी नहीं दिखती। अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए, ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके पीएम पद की गरिमा को गिराना और देश को भटकाना बंद कीजिए, प्रधानमंत्री जी। जनता के मुद्दों पर जवाब तो देना ही पड़ेगा। वहीं, श्रीमती वाड्रा ने भी महंगाई को लेकर श्री मोदी पर हमला करते हुए कहा, आप इधर उधर की बात न करें, ये बताएं महंगाई बढ़ाकर क्यों लूटा। जनता को काले कपड़ों से गिला नहीं, आपकी रहबरी पर सवाल है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: