Live 7 Bharat
जनता की आवाज

पीएम मोदी वर्ल्ड कप देखने ना जाते तो भारत मैच जीत जाता: राहुल गांधी

हार के बाद ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा पनौती

- Sponsored -

राजस्थान चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को जालोर में चुनाव प्रचार किया. उस दौरान उन्होनें ने जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर प्रहार किया। तभी उसी बीच भीड़ से जोर जोर से पनौती पनौती की आवाजे आने लगी। जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि “अच्छा भला वहां हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया”. इस बात को कोई भी मीडिया नही कहेगा लेकिन ये जनता सब जानती है।

 

राहुल के बाद यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी वर्ल्ड कप हार का जिम्मेदार पीएम मोदी को बताया। अजय ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी प्रधानमंत्री को देखकर तनाव में आ गए। मोदी को स्टेडियम में नही जाना चाहिए था। पीएम मोदी की वजह से भारत वर्ल्ड कप मैच हार गया। पीएम मोदी मैच से पहले अगर खिलाड़ियों से मिल लेते तो खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ जाता और हो सकता था कि हम मैच जीत भी जाते।

 

- Sponsored -

हार के बाद ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा पनौती

 

भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप हार के बाद ट्विटर पर पनौती शब्द ट्रेंड करने लगा. उसको लेकर विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री मोदी के स्टेडियम पहुंचने को लेकर काफी सवाल खड़ा किया था। विपक्ष का कहना है कि भारतीय टीम इसलिए वर्ल्ड कप हारी, क्योंकि पीएम मोदी खुद स्टेडियम में मैच देखने पहुंच गए.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Leave A Reply
Breaking News: