Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

राहुल गांधी ने पदक जीतने पर लखेड़ा और कथुरिया को दी बधाई

- Sponsored -

नयी दिल्ली : कांग्रस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने टोक्यो पैरा ओलंपिक स्पर्धा में निशानेबाजी में अवनी लखेड़ा को स्वर्ण पदक और योगेश कथुरिया को रजत पदक जीतने पर बधाई दी है।
श्री गांधी ने ट्वीट किया, सुबह की शुरुआत बहुत बड़ी खबर के साथ हुई। अवनी लखेड़ा को स्वर्ण पदक जीतने पर बहुत-बहुत बधाई। भारत की दूसरी बेटी ने देश का मान बढ़ाया है।’’ योगेश कथुरिया को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘टोक्यो पैरा ओलंपिक में पदक जीतने पर योगेश कथुरिया को बधाई । देश को आपके प्रेरणामई उपलब्धि पर गौरव है।’’ गौतलब है कि पैरा ओलंपिक में भारत की अवनी लखेड़ा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल मैच में स्वर्ण पदक जीता है और योगेश कथुरिया ने डिस्कस थ्रो में रजत पदक जीता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोनों खिलाड़यिों को बधाई दी है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.