- Sponsored -
कोडरमा: झारखंड-बिहार की सीमा पर अवस्थित कोडरमा स्टेशन से विभिन्न यात्री ट्रेनों के माध्यम से शराब की तस्करी बदस्तूर जारी है। रविवार को कोडरमा आरपीएफ ने ट्रेन में चेकिंग के दौरान कोच संख्या डी-2 में एक सीट के नीचे रखे काले रंग के बैग को संदिग्ध हालत में देखा। पूछताछ के दौरान किसी ने बैग पर अपना दावा नहीं जताया। इसके बाद बैग को जब्त कर खोलने पर बैग में चार बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किए गए। सभी 750 एमएल के बोतल थे।कोडरमा आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी जवाहर लाल ने बताया कि बैग से बरामद शराब को अग्रेतर कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग कोडरमा को सौंप दिया गया है। सनद हो कि कोडरमा व इसके आसपास के स्टेशनों से आये दिन ट्रेनों व प्लेटफार्म से शराब तस्करी के मामले सामने आते हैं। बिहार में शराबबंदी के बाद से ही कोडरमा शराब तस्करी का बड़ा केंद्र बन गया है। इसके अलावा अफीम, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के भी मामले यहां कई बार प्रकाश में आ चुके हैं। कोडरमा आरपीएफ के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म व ट्रेनों में अक्सर तलाशी अभियान चलाया जाता है।
- Sponsored -
Comments are closed.