Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

पुरानी पेंशन बहाली की चुनावी वायदा पूरी करें सरकार: मनोज मेहता

- Sponsored -

मेदिनीनगर: एनपीएस कर्मचारियों ने,पुरानी पेंशन योजना लागू करने हेतु, झामुमो जिला अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन झारखंड प्रदेश कमिटी (एनएमओपीएस) के आह्वान पर झारखंड राज्य के सभी जिले में झामुमो के विधायक एवं जिला अध्यक्ष को निर्धारित कार्यक्रम के तहत पुरानी पेंशन राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के पुरानी पेंशन बहाली के चुनावी वादा को पूरा करने हेतु झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा उर्फ गुड्डू सिन्हा को पलामू जिले के एनपीएस कर्मचारियों ने जिला संयोजक मनोज मेहता के नेतृत्व में ह्लझारखण्ड मुक्ति मोर्चाह्ल कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। श्री मेहता ने बताया कि सरकार गठन के लगभग 2 वर्ष पूरे होने को है इसके बावजूद भी इस दिशा में सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन योजना बहाली हेतु कोई ठोस पहल न किया जाना अत्यन्त ही खेदजनक है। सरकार के इस रवैये से राज्य के कर्मचारियों व अधिकारियों में रोष व क्षोभ व्याप्त है। प्रांतीय मुख्य प्रवक्ता दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि दिसंबर 2004 के बाद बहाल हुए सभी राज्य व केंद्रीय कर्मचारियों को नये पेंशन स्कीम लागू कि गई है जो पुर्णत: शेयर बाजार पर आधारित है जिसमें पेंशन की राशि कितना मिलेगा यह निर्धारित नहीं है, जबकि 60 वर्षों की उम्र तक राज्य व देश के लिए किए गए कार्य के बदले कर्मचारियों को बुढ़ापे की सुरक्षा के लिए पेंशन दिया जाता रहा है। पुरानी पेन्शन से तात्पर्य है कि अंतिम प्राप्त वेतन की आधी राशि को ही पेंशन की संज्ञा दी गई है। कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता व जिला संयोजक मनोज मेहता ने कहा कि हम सबों को कदम से कदम मिलाकर चलने की जरूरत है। सरकार को हर हाल में हम कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करना होगा। झामुमो पलामू जिला अध्यक्ष श्री सिन्हा ने कहा कि इस नेशनल पेंशन स्कीम व्यवस्था को मैं पुरजोर विरोध करता हूँ। क्योंकि यह कर्मचारियों के भविष्य/बुढ़ापे के लिए असुरक्षित है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे अपने स्तर से तमाम एनपीएस कर्मचारी को यह आश्वस्त करते हैं कि इस मुद्दे पर मैं खुद माननीय मुख्यमंत्री जी से बात करुंगा और ओपीएस लागू करने की दिशा में पहल करने को आग्रह करूँगा क्योंकि यह सिर्फ कर्मचारियों की मांग नहीं बल्कि समाज के सभी वर्गों के बच्चों के भविष्य के लिए है।जो आने वाले दिनों में नौकरी कर स्वयं के भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं। कार्यक्रम जिला कोषाध्यक्ष-जिला मीडिया प्रभारी -जयप्रकाश शर्मा,जोनल प्रभारी-मनोज कुमार सिंह,नागेश कुमार, दीपक गुप्ता, पवन गुप्ता, राम चंद्र पांडेय, रविंद्र कुमार पाल,बच्चन शर्मा, बाबुराम चैधरी, संजित पासवान, अरविंद कुमार,संजय पाठक, अमरेश कुमार सिंह प्लस टू शिक्षक संघ राकेश यादव, पुलिस मेंस एसोसिएशन अक्षय पासवान, मनोज कुमार पांडेय, छतरपुर प्रखंड से संजीव कुमार,कैलाश यादव,बच्चन सर हरिहरगंज प्रखंड से राजेश कुमार,विकास कुमार पांडेय, जपला से मनोज सिंह,जयप्रकाश शर्मा हैदर नगर से बाबूराम चैधरी वीएलडब्ल्यू संघ से संजीव कुमार,वन विभाग से शशांक कुमार पांडेय अनिल कुशवाहा ईश्वरी यादव सुनील मांझी संजय कुमार निखिल सिंह संजय कुमार सिंह रंजीत कुमार सिंह बालजीत कुमार सिंह संजीव कुमार एवं जिले के सैकड़ो एनपीएस कर्मीगण इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.