Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

पंजाव विधानसभा चुनाव:   मुख्यमंत्री चन्नी ,बड़े तथा छोटे बादल ,अमरिंदर ने किया नामांकन दाखिल    

- Sponsored -

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी ,पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ,पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने आज अपने -अपने विधानसभा क्षेत्र से पर्चा दाखिल किया ।

नामांकन भरने की कल अंतिम तारीख है । श्री चन्नी ने दूसरी सीट भदौड़ से पर्चा दाखिल किया । इससे पहले वह चमकौर साहिब सीट से नामांकन भर चुके हैं। उन्होंने नामांकन भरने के बाद कहा कि कि पहली सरकारों ने मालवा क्षेत्र का विकास नहीं कराया । वह मिशन विकास लेकर यहां आये हैं । वह यहां सुदामा बनकर आये हैं।

- Sponsored -

कैप्टन सिंह ने पटियाला शहरी सीट से नामांकन दाखिल किया और कहा कि वह अपने पौंने पांच साल के कामकाज को लेकर मतदाताओं के पास जायेंगे । जहां तक मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी के कामकाज का सवाल है तो वो एक नाकाबिल सीएम हैं। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिद्धू तथा श्री चन्नी दोनों ही सीएम पद के काबिल नहीं ।

अकाली दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अपनी परंपरागत सीट लंबी से नामांकन भरा तथा उनके पुत्र एवं शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने जलालाबाद से नामांकन दाखिल किया ।

- Sponsored -

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.