- Sponsored -
आगरा में एक फ्लैट से बरामद की गयी अवैध विदेशी मदिरा
# प्रवर्तन इकाई आगरा की टीम द्वारा की गई कार्यवाही
# प्रवर्तन स्टाफ द्वारा पुलिस स्टाफ का भी लिया गया सहयोग
- Sponsored -
* नैमिष प्रताप सिंह
लखनऊ / आगरा : शासन के निर्देशानुसार अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आबकारी विभाग द्वारा लगातार प्रवर्तन कार्यवाही एवं रोड चेकिंग की जा रही है। यह जानकारी देते हुए आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी, प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया कि 03 अक्टूबर, 2023 को संयुक्त आबकारी आयुक्त, ई.आई.बी. को प्राप्त मुखबिरी के आधार पर जनपद आगरा के प्रेम रतन अपार्टमेंट थाना कमला नगर के अंतर्गत फ्लैट नंबर 114 से 192 बॉटल विभिन्न प्रकार की हरियाणा राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य विदेशी मदिरा व समुद्रपार आयातित विदेशी मदिरा व स्काच बरामद की गई। प्रवर्तन इकाई आबकारी विभाग, आगरा व थाना पुलिस कमला नगर ने मौके पर ताला तोड़कर 192 बोतल विदेशी मदिरा तथा एक स्कूटी को बरामद कर थाना कमला नगर में आबकारी अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता की धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया। इस कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल आगरा व क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक मयस्टाफ तथा थाना कमला नगर की पुलिस संयुक्त रूप से उपस्थित रहे।
आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि प्रदेश में माह सितम्बर 2023 में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध कुल 72,528 छापे डाले गये, जिसमें 8,361 अभियोग पंजीकृत करते हुए 2.27 लाख ली० अवैध मदिरा बरामद की गयी। इस कार्यवाही में 2,524 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं इनमें से 976 व्यक्तियों को जेल भेजा गया, साथ ही अवैध मदिरा की तस्करी में संलिस 34 वाहनों को जब्त किया गया।
आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि सीमावर्ती जनपदों के चेक प्वांइटों पर लगातार चेकिंग कार्य कराया जा रहा है। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा लगातार प्रवर्तन कार्यवाही जारी रहेगी तथा अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
- Sponsored -
Comments are closed.