पं.बंगाल:टीएमसी में पोस्टर वार-लगाए गए अभिषेक बनर्जी की तस्वीरों वाले पोस्टर, लिखा- छह महीने में नई टीएमसी
- Sponsored -
कोलकाता: कोलकाता के कई इलाकों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की तस्वीरों वाले पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें दावा किया गया है कि छह महीने में नई और सुधरी हुई तृणमूल कांग्रेस अस्तित्व में आएगी। यह पोस्टर ज्यादातर दक्षिण कोलकाता के हाजरा और कालीघाट इलाके में लगाए गए हैं। ज्ञात हो दोनों इलाके भवानीपुर में स्थित टीएमसी प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के निकट हैं।डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक ममता के भतीजे हैं।हालांकि, किसी भी पोस्टर में ममता बनर्जी की तस्वीरें नहीं थीं। पार्टी के अधिकांश नेता इस घटनाक्रम पर चुप्पी साधे रहे। वहीं, अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाने वाले टीएमसी के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि पोस्टर में कुछ भी गलत नहीं है।बता दें कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के बीच इस साल की शुरूआत में मतभेद की खबरें भी सामने आई थीं। अभिषेक बनर्जी पार्टी का राष्ट्रीय महसचिव पद तक छोड़ना चाहते थे। दोनों के बीच कई महीनों से टकराव की अटकलें लग रही थीं। माना जा रहा है कि अभिषेक बनर्जी व उनके गुट के लोग पार्टी में एक व्यक्ति एक पद की मांग कर रहे थे। इसी को लेकर विवाद था। बाद में ममता ने पार्टी की राष्ट्रीय और राज्य कार्यकारिणी को भी भंग कर दिया था। हालांकि इसके वाबजूद ममता ने अभिषेक को राष्ट्रीय महासचिव बनाए रखा।अभिषेक को ममता बनर्जी के बाद पार्टी में दूसरे नंबर का नेता माना जाता है। बंगाल में पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान भी उनकी पार्टी में बड़ी भूमिका नजर आई थी। दरअसल, अभिषेक बनर्जी को पार्टी में ममता बनर्जी का उत्तराधिकारी भी माना जाता है।
- Sponsored -
Comments are closed.