- Sponsored -
बेंगलुरू : पवन सेहरावत (19 अंक) के सीजन के सातवें सुपर-10 की बदौलत बेंगलुरू बुल्स ने शुक्रवार को गुजरात जाएंट्स को हराकर वीवो प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। सीजन के 54 वें मुकाबले में बुल्स ने गुजरात को 46-37 से हराया। 10 मैचों में अपनी सातवीं जीत के साथ बुल्स पटना पाइरेट्स को हटाकर टेबल टापर बन गए हैं। दूसरी ओर, गुजरात की नौ मैचों में यह पांचवीं हार है। यह टीम 11वें स्थान पर है। गुजरात के लि एचएस राकेश (14 अंक) ने सीजन का तीसरा सुपर-10 पूरा किया लेकिन दूसरे रेडरों का साथ नहीं मिलने और डिफेंस की फेल्ड टैकल्स के कारण वह अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके।
नहीं चला पटना का डिफेंस, जयपुर ने 10 अंकों से हराया : अपने डिफेंस के लचर प्रदर्शन के कारण तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन में शुक्रवार को दूसरी हार का सामना करना पड़ा। लीग के 53वें और अपने नौवें मैच में पहले सीजन के चैंपियन जयपुर ंिपक पैंथर्स ने पटना को 38-28 से हराया। यह इस सीजन में जयपुर की चौथी जीत है। इस जीत ने जयपुर को 12 टीमों की अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है। पटना हालांकि पहले स्थान पर ही हैं। जयपुर के लिए दीपक हुड्डा ने सुपर-10 पूरा किया जबकि अर्जुन देसवाल ने नौ अंक लिए।
जयपुर के डिफेंस ने भी 9 अंक लिए लेकिन पटना का डिफेंस सिर्फ चार अंक ले सका। पटना के लिए मोनू गोयत ने सात जबकि कप्तान प्रशांत राय ने छह अंक लिए।
- Sponsored -
Comments are closed.