- Sponsored -
बेंगलुरू : पुनेरी पल्टन ने अपने आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 43वें मुकाबले में रविवार को मौजूदा चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स को 39-27 के अंतर से हरा दिया। दोनों टीमों का यह आठवां मैच था। बंगाल की यह पांचवीं हार है। पल्टन की यह तीसरी जीत है और अब यह टीम 12 टीमों की अंक तालिका में नौवें वें स्थान पर पहुंच गई है। बंगाल 12 टीमों की तालिका में आठवें स्थान पर ही कायम हैं। पल्टन के लिए असलम इनामदार ने कुल 17 अंक जुटाए जबकि मंिनदर ने बंगाल के लिए -13 अंक लिए लेकिन बंगाल को अपने डिफेंडर्स के कारण हार को मजबूर होना पड़ा, जो इस मैच में सिर्फ दो अंक ले सकी और वह भी पहले हाफ में आया। पल्टन ने दूसरी ओर 13 टैकल प्वाइंट लेकर अपनी टीम की जीत में योगदान दिया। पहला हाफ पूरी तरह पुनेरी पल्टन के नाम रहा। उसने दो सुपर टैकल कर ना सिर्फ अपना आॅलआउट टाला बल्कि एक बार बंगाल को आलआउट भी किया। रेड में तो दोनों टीमें लगभग बराबरी पर रहीं लेकिन डिफेंस में बंगाल ने निराश किया। बंगाल के डिफेंडरों ने पहले हाफ में 9 के मुकाबले सिर्फ दो अंक लिए।
- Sponsored -
Comments are closed.