Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

प्रो कबड्डी लीग :पटना पायरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को हराकर लीग से किया बाहर

- Sponsored -

बेंगलुरू: प्रो कबड्डी लीग मैच में शनिवार रात को पटना पायरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 30-27 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। हरियाणा स्टीलर्स के बाहर होने से पुणेरी पलटन ने छठी टीम के रूप में प्लेआॅफ के लिए क्वालीफाई किया। अंक तालिका में पटना पायरेट्स 22 मैचों में 16 जीत और 86 अंकों के साथ पहले स्थान है।
पहले हाफ के बाद पटना पायरेट्स 17-14 से आगे थी। पटना ने शुरुआती मिनटों में ही हरियाणा स्टीलर्स को आॅल आउट कर बढ़त ले ली थी, लेकिन हरियाणा ने वापसी करते हुए पटना को भी आॅल आउट कर पहले हाफ में सिर्फ 3 अंकों से पीछे रही।दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच शुरुआती 10 मिनट में काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। पहले स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के समय 30 मिनट के बाद पटना पायरेट्स की टीम मैच में 23-21 से आगे थी। हालांकि अगले पांच मिनट में पटना ने बढ़त को 5 अंकों का कर दिया, लेकिन दूसरे स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के बाद हरियाणा ने लगातार पांच पॉइंट लेकर मैच को बराबरी पर ला दिया। हालाँकि आखिरी मिनट में पटना पायरेट्स ने 3 पॉइंट लेकर मैच पर कब्जÞा किया और हरियाणा की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
पटना पायरेट्स की तरफ से मोहम्मदरजÞा शादलु ने फिर से हाई 5 लगाते हुए 5 टैकल पॉइंट लिए, वहीं सचिन ने रेंिडग में सबसे ज्यादा 8 पॉइंट लिए। हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से डिफेंस में जयदीप ने हाई 5 लगाते हुए 5 पॉइंट लिए, वहीं रेडिंग में आशीष ने सबसे ज्यादा 8 पॉइंट लिए। कप्तान विकास कंडोला (4 पॉइंट) के फ्लॉप होने से टीम को बहुत बड़ा नुकसान हुआ।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.