Live 7 Bharat
जनता की आवाज

प्रधानमंत्री और केन्द्रीय गृहमंत्री ने छठ महापर्व पर देशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

- Sponsored -

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को सूर्यदेव और प्रकृति की उपासना को समर्पित छठ महापर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।

श्री मोदी ने आज ट्वीट कर कहा, “सूर्यदेव और प्रकृति की उपासना को समर्पित महापर्व छठ की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान भास्कर की आभा और छठी मइया के आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सदैव आलोकित रहे, यही कामना है।”

श्री शाह ने ट्वीट पर लिखा, “ समस्त देशवासियों को सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

- Sponsored -

छठी मैया सभी को सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्य प्रदान करें।”

- Sponsored -

उन्होंने ट्वीट के साथ भगवान सूर्य की उपासना करते हुए चित्र को भी साझा किया।

उल्लेखनीय है कि छठ पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से आरंभ होकर सप्तमी तक चलता है। पहले दिन चतुर्थी तिथि को नहाय-खाय के रूप में मनाया जाता है। दूसरे दिन पंचमी को खरना व्रत किया जाता है। इस दिन शाम के समय व्रत करने वाले खीर और गुड़ के अलावा फल का सेवन करते हैं। इसके बाद अगले 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखा जाता है। ऐसी मान्यता है खरना पूजन से छठ देवी प्रसन्न होती है। इसके बाद षष्ठी को किसी नदी या जलाशय के में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस महापर्व का समापन होता है।

ऐसी मान्यता है कि छठ यानी षष्ठी देवी सूर्यदेव की बहन है। इसीलिए इस दिन छठ देवी को प्रसन्न करने के लिए सूर्य देव की पूजा की जाती है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: