- Sponsored -
झांसी : जिले के सदर तहसील में पदस्थ लेखपाल का पैसे लेते हुए वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल। बताया गया है की उक्त वीडियो लेखपाल बृज गोपाल विश्वकर्मा का है वायरल हो रहे वीडियो में बैनामे के एवज में रुपये का लेनदेन किया गया झांसी की सदर तहसील के लहर इलाके में तैनात है एक बार फिर लेखपाल के वायरल वीडियो से झांसी प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े रहे है । वही आपको बताये घूसखोरी के कारण कुछ दिन पूर्व झांसी के फतेहपुर स्टेट गांव के किसान रघुवीर ने 3 जुलाई को खुदकुशी कर ली थी। सुसाइड नोट में लिखा था कि लेखपाल और कानूनगो घूस मांग रहे हैं। फिर मात्र 18 दिन के अंतराल पर जिले के दूसरे तहसील के लेखपाल का रिश्वत मांगते यह लाइव वीडियो सामने आया है। वही लेखपाल का साहस देखिए। बिना किसी डर के कितने आराम से पैसे मांगने के बाद जेब में रख रहा है ।
- Sponsored -
Comments are closed.