Live 7 Bharat
जनता की आवाज

सदर अस्पताल चाईबासा आपातकालीन सेवा कक्ष समीप मार्ग को दुरुस्त की जाए

- Sponsored -

चाईबासा : सदर अस्पताल चाईबासा आपातकालीन सेवा कक्ष समीप मार्ग को दुरुस्त करवाने के लिए गुरुवार को प सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल को पत्र प्रेषित कर मांग किया कि
सदर अस्पताल चाईबासा, पूरे पश्चिमी सिंहभूम जिले के लिए संजीवनी है।सदर अस्पताल चाईबासा में मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण किया जा रहा है । पत्र में त्रिशानु राय ने कहा कि दुःख की बात है कि आज वैकल्पिक मार्ग में कीचड़ इतना अधिक फैला हुआ है कि लोगों का आवागमन दूभर हो गया है। आपातकालीन सेवा कक्ष समीप मार्ग में खेत की मिट्टी डाल दी गई है जो इस बरसात में मिट्टी गीला होने के कारण कीचड़मय हो गया है, और इसमें रोगियों की तो बात दूर सामान्य व्यक्ति भी चल नहीं सकता है यह ओपीडी , रक्त अधिकोष , कौशल नर्सिंग कॉलेज छात्रावास आदि जाने का भी मार्ग है । आए दिन मोटरसाइकिल सवार भी उधर से गुजरने के प्रयास में चोटिल हो रहे हैं।
सदर अस्पताल , चाईबासा प्रबंधन की भी उदासीनता इस संदर्भ में दृष्टिगोचर होती है। प्रबंधन को यह चाहिए लोगों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखे पर इस संदर्भ में पूरी उदासीनता बरती जा रही है।जनमानस विशेष कर रोगी,
, वृद्ध, महिला , दिव्यांग लोगों , कौशल नर्सिंग कॉलेज में अध्ययनरत छात्राएं तथा चिकित्सक एवं अस्पताल कर्मी को इस कीचड से हो रही परेशानी पर सहानुभूतिपूर्वक विचार की जाए।मार्ग को जनहित में दुरुस्त करने हेतु उचित आदेश संबंधित पदाधिकारियों को प्रदान की जाए ।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: